GedgetsTrending News

Poco C51 दमदार फीचर्स के साथ हुआ भारत में लांच, जानिए स्पेसिफिकेशन

Poco Poco C51 launched in India with powerful features, know the specification

POCO C51 : हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर POCO C51 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। पोको का यह स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए POCO C50 का अपग्रेड मॉडल है। दोनों ही डिवाइसेज देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन POCO C51 में ब्रांड ने कुछ हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए हैं। इस फोन को खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लाया गया है यानी जो यूजर्स अभी बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और उनको सस्ता स्मार्टफोन लेना है।

कैसे है POCO C51 के फीचर्स

अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो POCO C51 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में POCO C50 की तरह ही वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन से डिस्प्ले का रेजलूशन 60Hz है, जबकि यह 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है।

POCO

कितना है इस POCO C51 स्मार्टफोन का स्टोरेज

अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो फोन में 4GB LPDDR4X RAM मिलता है, जिसके साथ 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है यानी इस फोन की RAM को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

POCO

ये भी पढ़ें – स्मार्टफोन

कितनी है इस POCO C51 स्मार्टफोन की बैटरी

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो पोको के इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W माइक्रोयूएसबी चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में क्विक चार्जिंग फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 13 Go एडिशन मिलता है, जो MIUI कस्टमाइज्ड स्कीन के साथ आता है। POCO C51 में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

कैसा है इस स्मार्टफोन POCO C51 का कैमरा

अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो POCO C51 के बैक में डुअल कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-video-dancer-danced-on-bhojpuri-song-video-going/cid10295131.htm

POCO c51

कितनी है POCO C51 कीमत?

POCO C51 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली से 10 अप्रैल को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगा। इस सेल में फोन को 7,799 रुपये में घर ला सकते हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Power Black और Royale Blue में आता है।

POCO c51

A High-Performance Smartphone
Display and Camera
The POCO C51 features an IPS LCD display with a screen size of 6.52 inches. It boasts a resolution of 720 x 1600 pixels, delivering clear and vibrant visuals. The device`s 20:9 aspect ratio ensures a wide and immersive user experience.
Equipped with a primary camera with a resolution of 8MP, f/2.2, wide angle lens, POCO C51 also features LED flash and autofocus allowing you to capture crisp, clear images with ease. The image resolution of 3264 x 2448 pixels ensures that your photos are of high quality. The front camera, although not as high-res as the primary camera, is still impressive with a 5MP resolution.
Configuration and Battery
POCO C51 is a power-packed gadget with MediaTek Helio G36 chipset that provides efficient and reliable performance. Its octa-core CPU comprises quad-core Cortex A53. With a 64-bit architecture and 12 nm fabrication, the phone can handle multitasking and demanding apps. The PowerVR GE8320 graphics enhance the gaming and multimedia experience.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button