पीएम मोदी आज करेंगे Delhi-Mumbai Expressway का लोकार्पण, जानिए क्या है ख़ास
PM Modi will inaugurate Delhi-Mumbai Expressway today, know what is special
आज प्रधानमंत्री मोदी देंगे देश को ये सौगात जी हाँ आपको बतादें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान आएंगे. जहाँ प्रधानमंत्री मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे. समारोह दोपहर में तीन बजे होगा. लोकार्पण के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी शामिल होंगे.
अन्य परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
वहीँ दूसरी आपको बताते चले कि पीएम मोदी यहां करीब दो घंटे रहेंगे. इस दौरान मोदी चार अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम के दौरे के तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. रविवार को हरियाणा के सोहना से दौसा के बड़ का पाड़ा तक 247 किलोमीटर का यह एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा. 8 लेन का यह एक्सप्रेस वे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
जानिए कितने प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
इतना ही नहीं जर्मन तकनीक से बने इस एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़े सकेंगे. मार्च 2024 तक दिल्ली से मुंबई तक का पूरा एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा. यह एक्सप्रेस वे करीब 1386 किलोमीटर लंबा बनेगा. इस एक्सप्रेस वे में एक इलेक्ट्रिक लेन होगी. उसमें इलेक्ट्रिक ट्रक और बस ही चलेंगी.
इतने लोगो के बैठने की व्यवस्था
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी दोपहर 2.45 बजे हेलीकॉप्टर से दौसा के धनावड़ पहुंचेंगे. यहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा की समाप्ति के बाद पीएम मोदी 4.30 बजे कार्यक्रम स्थल से जयपुर के लिए रवाना होंगे. वहां से शाम पांच बजे विशेष विमान से बैंगलुरू रवाना होंगे. सभा स्थल पर चार डोम बनाए गए हैं. उनमें 70 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है.
इतने बजे करेंगे जनसभा को सम्बोधित
आपको बताते चले कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी करीब पौने तीन बजे धनावड रेस्ट एरिया पहुंचेंगे. वे हेलिपैड पर उतरने के बाद एग्जिबिशन स्थल जाएंगे. वहां वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की खूबियां दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. प्रदर्शनी के बाद पीएम मोदी 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रदर्शनी और उद्घाटन के बाद जनसभा स्थल पर पीएम जाएंगे.