देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

पीएम मोदी – टूरिज्म का शुरू नया युग , वो स्थिति ला दूंगा जब पर्यटक माणा पास तक जाकर करेंगे सैर !

PM MODI ने आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की दी सौगात । पहले केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास। इसके बाद हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा में सड़कों की डबल लेन परियोजना का किया शिलान्यास !

देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित करते हुए । पीएम ने कहा कि माणा में टूरिज्म का नया युग शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं के अस्तित्व में आने के बाद पर्यटक और तीर्थयात्री केवल बदरीनाथ से वापस नहीं जाएंगे। मैं वो स्थिति जरूर ला दूंगा जब पर्यटक माणा से माणा पास तक जाकर कर सकेंगे सैर।

पीएम बोले जब मैं हिमाचल गया , तो वहां कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि हमनें ट्रेन नहीं देखी थी, लेकिन आप वंदे भारत ट्रेन ले आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दिन मैं उत्तराखंड में भी देखना चाहता हूं। हिमाचल जैसे ही उत्तराखंड में भी विकास की गति तेजी से बढ़े। हरी भरी पहाड़ियों पर रेल गाड़ी की आवाज लिखेगी उत्तराखंड की नयी गाथा।

माणा गांव में पीएम मोदी

कहा आधुनिक कनेक्टिविटी राष्ट्ररक्षा की भी गारंटी होती है। इसलिए बीते 8 सालों से हम इस दिशा में एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। भारतमाला के तहत देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को बेहतरीन और चौड़े हाइवे से जोड़ा जा रहा है। सागरमाला से अपने सागर तटों की कनेक्टिविटी को सशक्त किया जा रहा है।

माणा गांव में पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि अगर कनेक्टिविटी न हो तो पहाड़ में जीवन पहाड़ जैसा बन जाता है। कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में रोपवे का एक बड़ा नेटवर्क बनने जा रहा है। हमनें पहले भी दूरस्त क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी पहुंचाई है। अब पहाड़ में भी फोन की घंटी बजती है। सरकार पहाड़ के लिए ड्रोन की योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं माणा गांव की माताओं और बहनों को प्रणाम करता हूं। जिस तरह के उत्पाद वे बना रही हैं, उसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। मैं उन्हें देखकर बड़ा प्रसन्न हुआ। वे अब अपनी आजीविका से खुश हैं।

माणा में प्रोजेक्ट का शिलान्यास

बता दें कि हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।

माणा में प्रोजेक्ट का शिलान्यास

बता दें कि करीब 1000 करोड़ रुपये लागत की माणा से माणा पास (एनएच – 07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच 107बी) सीमांत सड़कों की डबल लेन परियोजना का भी शिलान्यास हुआ।  दोनों सड़कों समेत सभी प्रोजेक्टों पर आएगी 3400 करोड़ रुपये लागत ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper