शिलांग में PM मोदी ने रोड शो के दौरान कही ये बात
PM Modi said this during the roadshow in Shillong

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नगालैंड और मेघालय में चुनावी रैली में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने मेघालय के शिलांग में कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
जानिए क्या बोले पीएम मोदी
आपको बताते चले कि उन्होंने बोलते हुए कहा कि लेकिन देश कह रहा है देश का कोना कोना कह रहा है मोदी तेरा कमल खिलेगा आगे PM ने कहा आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है.आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद.मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा।
मेघालय में कमल खिल रहा है : प्रधानमंत्री मोदी
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका… गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए पिपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।
कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM बना दिया था
इससे पहले प्रधानमंत्री ने नगालैंड के दिमापुर में सभा की। उन्होंने यहां अपने संबोधन में नॉर्थ-ईस्ट को लेकर पहले की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था। सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।
नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी माना : PM Modi
आपको बताते चले कि नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं। अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके।