PM Modi कर्नाटक दौरे पर, जारी करेंगे बाघों की जनसंख्या के आंकड़े
PM Modi on Karnataka tour, will release tiger population figures

PM Modi कर्नाटक : हाल ही में सोशल मीडिया ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi ने जंगल में सफारी का खूब उठाया लुत्फ
वहीँ दूसरी ओर PM Modi ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुत्फ उठाया। बताया गया है कि टाइगर रिजर्व में उनका सफर एक घंटे से ज्यादा का रहा। इस दौरान पीएम Modi ने अभयारण्य में हाथी शिविर का भी दौरा किया।
फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से भी मिले PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने बांदीपुर रिजर्व में‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से मिले। इसके बाद पीएम का संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है।
ये भी पढ़े – PM Kisan
पीएम Modi के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री Modi के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अधिकारियों ने नेशनल हाईवे 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।
Read More : https://samarindia.com/entertainment/video-akshay-kumar-did-a-bang-dance-with-nora-fatehi-video/cid10283637.htm
बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम Modi
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री Modi रविवार सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जीप से पूरे रिजर्व का दौरा शुरू किया। इस दौरान पीएम विशेष ड्रेस में दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री करेंगे हाथी शिविर का भी दौरा
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री Modi आज चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे। पीएम बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi feeds an elephant at Theppakadu elephant camp pic.twitter.com/5S8bhRU67T
— ANI (@ANI) April 9, 2023
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य का सुबह ही दौरा करेंगे और करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे।