पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट ने विभिन्न महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया

L
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – महिला दिवस इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट ने भारत के अलग अलग राज्यों से और भारत के बाहर से भी 30 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से कोलकाता में 18th मार्च 2023 को सम्मानित किया गया।
चीफ गेस्ट के रूप में एम एल ए श्री मदन मित्रा जी, स्पेशल गेस्ट झारखंड से डॉक्टर आरिफ नासिर बट्ट ( पॉलिटीशियन, सोशल वर्कर), गेस्ट ऑफ ऑनर श्री साबिर अली (पॉलिटीशियन, सोशल वर्कर), एडवोकेट अताउल मुस्तफा, श्रीमती इंद्राणी मित्रा (फैशन डिजाइनर), एक्ट्रेस देविका मुखर्जी, श्रीमती अनिंदिता दासगुप्ता (ऑनर ऑफ इकरा फैमिली सलून), शो के ग्रूमर मनप्रीत सिंह (सुपर मॉडल, एक्टर), एंकर सप्तमी बैनर्जी (सुपर मॉडल)और भी जाने माने लोग शामिल रहे।इस प्रोग्राम की ऑर्गनाइज और डायरेक्टर हिना कौसर ( मिसेज एशिया विनर, एक्ट्रेस, इंटरनेशनल मॉडल, सोशल एक्टिविस्ट) कहती हैं की हर नारी जन्म से ही सम्मान पाने की हकदार हैं,
Maruti ने पेश की दमदार फीचर्स और धांसू माइलेज Ertiga, जानिए स्पेसिफिकेशन
इस शो का उद्देश्य आज की नारी जो हर कठिन प्रस्थिति में खुद को समाज में पहचान बना कर लोगों के लिय प्रेरणा और सामाजिक कार्य में सहयोग करती आ रही हो जो समाज का खास हिस्सा है उसे और आगे बढ़ने और समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना।एम एल ए मदन मित्रा जी ने इस प्रोग्राम की काफी सराहना की, साथ ही साथ डॉक्टर आरिफ नासिर बट्ट ने भी इस विमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा की महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य से महिलाओं में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। और ऐसे नारी शक्ति सम्मान होना चाहिए।श्री साबिर अली जी कहते हैं की आज की महिलाएं किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं, और वो बेशक सम्मान की हकदार हैं।
नारी शक्ति सम्मान के साथ साथ इंडियन कल्चर को ध्यान में रखते हुए ब्राइड ग्रूम रनवे का भी आयोजन किया गया था। जिसमे विशेस रूप से महिला और पुरुष सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए ,इस रनवे में ड्रेस डिजाइनर संदीप बैवोब सिल, कल्याण भंडारी, मधुरिमा डोम, मीता भट्टाचार्य ने अपने एथनिक कलेक्शन से शो में जलवा बिखेरा।इस शो के मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग पार्टनर लक्मे एकेडमी कैमैक स्ट्रीट, फूड पार्टनर अम्मी जान रेस्टोरेंट एंड कैटरर्स, शामिल रहे।