पीलीभीत में तालाब में संदिग्ध बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया

समर इंडिया
पीलीभीत में तालाब में संदिग्ध बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तान के पास की है।
दरअसल पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तान के पास तालाब में नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया वही बच्ची का शव देखकर एकत्रित भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका माइनर कर पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है दो स्कूटी सवार युवक सुबह बच्ची को लेकर आए थे जिन्होंने खुलेआम तालाब में इस तरह से बच्ची को देखकर मौके से रफूचक्कर हो गए सूचना के बाद पुलिस लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्रामीण राहगीर राजीव ने बताया कि वह अपने खेत की ओर जा रहे थे तो उन्होंने देखा तालाब के किनारे एक मासूम नवजात बच्ची का शव तैरता हुआ नजर आया जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर तालाब से नवजात बच्ची के शव को निकालकर ले गई है और लोगों से पूछताछ कर जांच की बात कर रही है।
रिपोर्टर अजय पाल पीलीभीत