उत्तर प्रदेशराजनीति
Up: पीलीभीत के काशीराम बारात घर में एमएलसी चुनाव के संबंध में की गई बैठक

समर इंडिया पीलीभीत
पीलीभीत के काशीराम बारात घर में एमएलसी चुनाव के संबंध में की गई, बैठक जिसमें उपस्थित रहे डॉक्टर जयपाल बैशय, माननीय राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, सभी विधायक गण, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा,
विकासखंड मरौरी, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार विकास खंड ललौरी खेड़ा, बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें एमएलसी के चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से बनाए गए प्रत्याशी को सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर अजय पाल पीलीभीत