देवभूमि (उत्तराखंड)

वायरल हुई विराट और अनुष्का की आश्रम की तस्वीरें, एक हफ्ते से है उत्तराखंड में

Photos of Virat and Anushka's ashram went viral, in Uttarakhand since a week

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे आपको बतादें कि क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बीते छह दिनों से उत्तराखंड में हैं। विरुष्का बैरागढ़ स्थित सहेजा रिट्रीट इन लैप ऑफ मदर नेचर रिजॉर्ट में 26 जनवरी को पहुंचे थे और किसी को इसकी खबर ही नहीं लगी।

आपको बतादें कि सोमवार शाम जब विराट अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ ऋषिकेश के दयानंद आश्रम पहुंचे तब उनके उत्तराखंड में होने की खबरें सामने आई। वहीं, सामने आया कि फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने विराट और अनुष्का को दयानंद आश्रम जाने की सलाह दी थी। स्वामी दयानंद सरस्वती सुपरस्टार रजनीकांत के भी गुरु हैं।

Screenshot 13

आपको बताते चले कि रजनीकांत समेत कई अभिनेता और राजनीति से जुड़े लोग भी स्वामी दयानंद आश्रम में समाधि स्थल के दर्शन के लिए आ चुके हैं। स्वामी दयानंद पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु भी हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री भी यहां आए थे। इसके बाद स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे।

Screenshot 14

आपको बतादें कि विराट कोहली और अनुष्का आश्रम में उनके मित्र रहेजा बिल्डर्स की ओर से आयोजित भंडारे में शामिल होने यहां आए हैं। जानकारी के मुताबिक आज रात भी विराट और अनुष्का आश्रम में ही प्रवास करेंगे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सुबह आश्रम में योग किया। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे दोनों स्वामी दयानंद आश्रम के पास आस्था पथ पर चहल कदमी के लिए निकल गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 9 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper