Uttar Pradesh

Amroha news: मां गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाए जाने को नमामि गंगे परियोजना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक

People were made aware by presenting cultural program through Namami Gange Project to make Maa Ganga clean, continuous and pure.

मां गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाए जाने को नमामि गंगे परियोजना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक

 

रहरा समर इंडिया

 

तहसील क्षेत्र के गांव में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र अमरोहा के तत्वधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक,पद यात्रा, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये भी देखें-

 

बता दें कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के ब्लाक गंगेश्वरी के गंगा ग्राम मुबारिजपुर में गंगा दूतों के सहयोग से किया गया। प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मां गंगा को स्वच्छ,अविरल एवं निर्मल बनाए जाने की थीम पर प्रस्तुत किए गए। वहीं गंगा गीतों से ग्राम वासियों में मां गंगा के प्रति आस्था बनाए रखने हेतु स्वच्छता अभियान चलाए जाने के लिए प्रेरित किया। गंगा दूतों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में पशुओं को गंगा में नही ले जाने का संदेश दिया गया। गंगा में मूर्तिया विषर्जन नही किए जाने की भी अपील की गई।

ये भी देखें-

हरियाणा से भागकर आए प्रेमी युगल को बदायूँ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से पकड़ा,

 

कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी ने सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई।समापन के दौरान पौधारोपण किया गया। गंगा ग्राम में पद यात्रा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में गंगा ग्राम जीव मुस्तकम,ख्वाजापुर, मुबारिजपुर विकासखंड गंगेश्वरी के गंगा दूतों का सहयोग रहा।

ये भी देखें-

 

कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे सचिन चौधरी,ग्राम प्रधान विजेंदर,स्पेयर हेड शशिराज शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता योगेश चौधरी,प्रधानाचार्य हुकम सिंह ,योगाचार्य नौबहार सिंह ,गंगा दूत पूजा,नरेंद्र आदि की मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button