Tata की इस EV कार के दीवाने हुए लोग, जानिए कैसे है फीचर्स
People crazy about this Tata EV car, know its features

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Autosector में मचा बवाल EV कारों की बिक्री में आसमानी उछाल, Tata की इस EV कार के पीछे दौड़ रहे लोग नहीं है कोई भी टक्कर में। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा बड़ गई है ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी भी एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है
चलिए जानते है Tata Nexon EV की खासियत
अगर हम इसकी खासियत की बात करें तो Nexon EV Prime में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 129PS और 245 Nm का आउटपुट देता है. इसमें ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं. इसमें 312km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. Nexon EV Max, 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 143PS और 250Nm का आउटपुट देता है. इसमें टार्क 453 km प्रति चार्ज की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है.
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
Tata Nexon EV के कैसे है फीचर्स
अगर हम इस EV के फीचर्स की बात करें तो टाटा Nexon EV Max में फीचर्स के तौर पर ZConnect एप्लिकेशन के साथ एक एडवांस ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है. जिसमें 48 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और i-VBAC (इंटेलिजेंट – वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल) के साथ ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Nexon की रेंज
MIDC के अनुसार Nexon EV Max की ड्राइविंग रेंज अब बढ़ाकर 453 किमी हो गई है। Nexon EV Max के मौजूदा मालिकों को यह रेंज बढ़ाने की पेशकश 15 फरवरी, 2023 से डीलरशिप्स पर एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए की जाएगी।
Tata Nexon EV Max Dark Edition जल्द होंगा लॉन्च
एक के बाद एक सुरक्षित कारों की पेशकश करने वाली देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स, जल्द ही अपनी नेक्सन मैक्स इलेक्ट्रिक कार को डार्क एडिशन में पेश करने की तैयारी कर रही है. घरेलू बाजार में इस कार का मुकाबला एमजी और हुंडई की कारों से होगा.
Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-video-dancer-danced-on-bhojpuri-song-video-going/cid10295131.htm
जानते है इसके अन्य फीचर्स के बारे में
इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन जिसके फिजिकल बटन और नॉब्स को हटाकर टच-इंटरफेस लगाया गया है. इसमें पहले एसी वेंट के नीचे छह बटन और दो रोटरी नॉब थे. इसके अलावा केबिन में नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Tata Nexon EV की कीमत
कंपनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये से घटाकर 14.49 लाख रुपये कर रही है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसके अलावा, ब्रांड ने ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के पूरे वैरिएंट लाइन-अप को फिर से सजाया है जो नई कीमत और बढ़ी हुई रेंज के साथ आते हैं।