टेक्नॉलजी

Toyota Corolla Cross SUV के लुक को देख दीवाने हुए लोग, जानिए फीचर्स के बारे में

People crazy about the look of Toyota Corolla Cross SUV, know about its features

हर ऑटोमोबाइल कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नए से नए मॉडल लांच करती रहती है इसी बीच Toyota की लक्ज़री SUV, ADAS फीचर्स और Mind Blowing लुक के साथ मचाएगी मार्केट में कहर आपको बताते चले कि इस कार का भारतीय बाजार में एक्सयूवी 700 से मुकाबला होगा. जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलता है.

कैसी होगी ये कार

आपको बताते चले कि Toyota ने पिछले कुछ महीनों में देश में अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च किया है. अब खबर यह है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी एक बड़ी थ्री रो SUV कोरोला क्रॉस को लाने वाली है. इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से होगा.

जानते है इसके डाइमेंशन्स के बारे में

आपको बताते चले कि फिलहाल ग्लोबल मॉडल वाले Corolla Cross के 5-सीटर मॉडल में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 mm तक बढ़ सकता है. कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है, जिसकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है. कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी.

कैसा है इसका लुक ओर डिज़ाइन

अगर हम इसके लुक की बात करें तो Toyota Corolla Cross SUV में फ्लेक्सिबल सीट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें पीछे की ओर मोड़ा जा सकता है. इस कार में इलेक्ट्रिक टेलगेट मिल सकता है. थर्ड रो में आसान एंट्री के लिए इसके पीछे के डोर्स लम्बे होंगे. इसके सी और डी पिलर्स में कुछ परिवर्तन संभव है. पिछली रो में एक बड़ा ग्लास एरिया देखने को मिल सकता है. टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म होने के कारण इसमें टॉर्शन बीम सस्पेंशन या एक फुल मल्टी-लिंक सस्पेंशन दिया जा सकता है.

आइये जानते है इसके इंजन के बारे में

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन के विकल्प देखने को मिल सकते हैं, जिनका इस्तेमाल नई इनोवा हाइक्रॉस में भी किया गया है. इस कार में एक 172bhp की पॉवर आउटपुट वाला 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 186bhp के आउटपुट वाला सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस 2.0-लीटर पेट्रोल मिल सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + thirteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper