बिसौली में हुए समाधान दिवस में शराब के नशे में पहुंचे पीओं डूडा बिना अवकाश के ऑफिस से हुए गायब – डीएम ने बैठाई जांच
बिसौली में हुए समाधान दिवस में शराब के नशे में पहुंचे पीओं डूडा बिना अवकाश के ऑफिस से हुए गायब – डीएम ने बैठाई जांच
डीएम ने पीओ डूडा का रिकॉर्ड खंगलवाना भी शुरू कर दिया तो कई खामियां भी सामने आयीं,कार्यवाई तय
बदायूँ। समाधान दिवस मे शराब पीकर पहुंचने के मामले में पीओ डूडा मंगलवा को बिना अवकाश के ऑफिस से गायब रहे। अफसरों ने उनको कार्यलय में दिखवाया लेकिन वे नहीं मिले। उनके तीनों फोन बंद हैं। इधर, डीएम ने पीओ डूडा का रिकॉर्ड खंगलवाना शुरू किया तो कई खामियां सामने आयीं।
डीएम के संपूर्ण समाधान दिवस बिसौली में नशे की हालत में पहुंचे पीओ डूडा का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम मनोज कुमार ने इसकी जांच सीडीओ केशव कुमार को सौपी है। सोमवार को समाधान दिवस में डीएम के आने से पहले नशे में सभागार से बाहर निकले। इस दौरान उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। मीडिया कर्मियों की नजर पड़ने पर उनके समधान दिवस छोड़कर जाने के बारे में पूछा गया तो वे जवाब दिये बिना वहां से बिना गाड़ी के ही निकल गये। मंगलवार को उन्हें वाटरवर्क्स स्थित कार्यालय पर पहुंचना था, वे कार्यालय नहीं पहुंचे। यहां गिनती के कुछ तीन कर्मी बैठे मिले। वे भी उनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। केवल इतना बताया, वे बरेली स्थित आवास पर हैं और बीमार हैं। इधर, मंगलवार को सीडीओ केशव कुमार ने जांच को पीओ डूडा देवेश सिंह को तलब किया। उनके मोबाइल बंद मिले, कार्यालय में जानकारी करायी तो वे कार्यालय में भी नहीं पाये गये। कार्यालय में जानकारी पर पता लगा कि अवकाश के लिए कोई पत्राचार नहीं किया न ही डीएम से अनुमति लेकर उन्होंने जिला मुख्यालय छोड़ा। इधर, संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान घटे घटनाक्रम के बाद डीएम की नजर डूडा कार्यालय पर तिरछीं हो गयी हैं। उन्होंने अपने स्तर से कई रिकॉर्ड खंगलवाये जिसमें खामियां उजागर हुई हैं।
आवास के नाम पर रुपयों की शिकायतों के आवेदन खंगाले:- पीओ डूडा की लगातार शिकायतें डीएम तक पहुंच रही थीं। जिसमें आवासों को लेकर शिकायतें लेकर लोग आ रहे थे, जिस पर वे जांच करने के आदेश दे रहे थे। अब उन सभी शिकायतों का रिकॉर्ड डीएम कार्यालय में से निकाला जा रहा है, जिसके बाद शिकायतकर्ताओं से सीधे जानकारी ली जायेगी। इस मामले में डूडा कार्यालय में दलाली करने वालों के नामों की भी सूची तैयार कर ली गयी ।
पीओ डूडा की जांच सीडीओ को सौंपी गयी है। उनके खिलाफ शिकायतें आ रहीं थी। बिना अनुमति के कार्यालय से गायब मिलने की जानकारी मिली है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सख्त कार्रवाई होगी।:- मनोज कुमार, डीएम