पुलिस के बाद अब डॉक्टरों को छकाया

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

पुलिस के बाद अब डॉक्टरों को छकाया

JAY KISHAN SAINI

Updated on:

बदायूं जिला अस्पताल में मरीज का नया हंगामा, पुलिस के बाद अब डॉक्टरों को छकाया

सीएमएस ने सदर कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मरीज को अस्पताल से हटवाए जाने को कहा है।

बदायूं। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने गुरुवार को महज इसलिए हंगामा शुरू कर दिया, क्योंकि उसे डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया था। मरीज का कहना था कि वह अभी स्वस्थ नहीं महसूस कर रहा है और पूरा इलाज कराकर ही जाएगा। जबकि डॉक्टर उसे बिल्कुल फिट बता रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.कप्तान सिंह ने मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से करते हुए मरीज को वहां से हटवाने की पैरवी की है।

ये भी देखें- https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm

थाने में खा लिया था जहर:-

थाना कुंवरगांव इलाके के गांव नरऊ पसा में रहने वाले पप्पू को 8 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती प्रक्रिया कुंवरगांव थाना पुलिस ने कराई थी। क्योंकि उसने थाना दिवस के दौरान थाने में जहर खा लिया था। इसके बाद से उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जबकि गुरुवार को डॉक्टर ने उसे डिस्चार्ज होकर घर जाने को कहा लेकिन पप्पू घर जाने को राजी नहीं हुआ।वह हंगामा करने लगा उसका कहना था कि उसका पूरा इलाज किया जाए, कमर में दर्द है और इंजेक्शन भी लगाए जाएं। इसी बात को लेकर उसकी स्टाफ से ही तीखी झड़प हो गई।

ये भी देखें – Installation meter

पुलिस को दी गई सूचना:‌‌-

स्टाफ की सूचना पर सीएमएस वहां पहुंचे और मरीज से जाने को कहा लेकिन वह जाने को राजी नहीं हुआ। इस पर सीएमएस ने पुलिस के सूचना प्रपत्र पर पूरे घटनाक्रम की लिखा पढ़ी में रिपोर्ट भेज दी। उन्होंने लिखा कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन अब वह जबरदस्ती हेकड़ी दिख अस्पताल में लेटा हुआ है। अस्पताल कर्मियों से अभद्रता भी कर रहा है। डिस्चार्ज मरीज को पुलिस बल की सहायता से वह जहां भी जाना चाहता है, उसे भिजवाया जाए। उसे अस्पताल के बाहर किया जाए।

पुलिस

पप्पू बोला- अभी हो रहा कमर में दर्द:-

मरीज पप्पू का कहना है कि उसकी कमर में दर्द है और इलाज को उसके पास पैसे नहीं है। ऐसे में रहे अस्पताल में भर्ती रहकर अपना पूरा इलाज कराना चाहता है। जमीनी विवाद में उसने पुलिस के रवैए से क्षुब्ध होकर जहर खाया था, लेकिन अब वह जीना चाहता है।

 

Leave a comment