बाहुबली 2 को पछाड़ “पठान” बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'Pathan' surpasses Bahubali 2 to become the highest-grossing film
25 जनवरी को रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की फिल्म पठान नए से नए रिकॉर्ड बना रही है जी हाँ आपको बतादें कि चार साल बाद शाहरुख़ खान ने तगड़ा कमबैक किया जी हाँ आपको बतादें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान ने अपनी शानदार कमाई से हर किसी को प्रभावित किया है. आलम ये है कि ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है.
इस फिल्म को भी छोड़ा पीछे
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ बना कीर्तिमान हासिल कर लिया है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी है. तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ और अन्य भाषाओं में 7 लाख का कारोबार किया है.
बाहुबली 2′ के रिकॉर्ड को तोड़ा
आपको बताते चले कि ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 511.42 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही ‘पठान’ ने साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म की ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है.
पठान फिल्म ने बनाये नए रिकॉर्ड
वहीँ दूसरी ओर बाहुबली 2 ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आर आर आर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही अब पठान (Pathaan) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.