पठान फिल्म हुई 1000 करोड़ के क्लब में शामिल, मिली ये बड़ी उपलब्धि
Pathan film joined 1000 crores club, this big achievement was found
25 जनवरी को हुई रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म ने जब से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है तो वहीँ आपको बतादें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान हर दिन नया आंकड़ा कायम करती हुई दिखाई दे रही है. जहां भारत में फिल्म का कलेक्शन पार हो गया है तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स पर फिल्म ने नया मुकाम हासिल कर लिया है.
पहले दिन हुई थी इतनी कमाई
वहीँ दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन की रिलीज के बावजूद फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है. आपको बताते चले कि रिलीज़ के बाद रविवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.72-515.92 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस किया है. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 996 करोड़ रहा था.
इन फिल्मो को छोड़ सकती है पठान पीछे
आपोक बतादें कि लेट्स सिनेमा मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की पठान 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. लिस्ट के अनुसार पहले नंबर पर 2016 में आई दंगल, दूसरे नंबर पर 2017 में आई बाहुबली 2, तीसरे नंबर पर 2022 में आरआरआर , चौथे नंबर पर केजीएफ 2 2022 में और पांचवे नंबर पर पठान ने यह मुकाम हासिल कर लिया है.
बॉयकॉट का क्रेज चला
आपको बतादें कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ काफी विवादों में रही है. जहां सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब हंगामा हुआ था तो वहीं फिल्म के रिलीज को रोकने और बॉयकॉट का क्रेज चला था. हालांकि किंग खान के फैंस ने उनके कमबैक को काफी सराहा है.