Trending News

Pathaan का Box Office पर जलवा बरक़रार, जानिए कितनी है 6 दिन में कमाई

Pathaan continues to dominate the box office, know how much it earned in 6 days

इन दिनों अगर बॉलीवुड की बात करें तो फिल्म पठान ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रहा है जी हाँ आपको बतादें कि शाहरुख की फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला. फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. लेकिन असल टेस्ट अब शुरू हुआ है. लॉन्ग वीकेंड पर फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद हर किसी की नजरें वर्किंग डेज पर टिकी थीं.

वही दूसरी ओर सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही. पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

आपको बताते चले कि वीकेंड टेस्ट में छक्के छुड़ाने वाली पठान मंडे टेस्ट में थोड़ी लुढ़क गई है. यहां पठान का मुकाबला खुद से ही है. फिल्म ने रविवार को इंडिया में करीब 60.75 करोड़ की कमाई की थी. इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है. लेकिन वर्किंग डेज के हिसाब से कलेक्शन अच्छा है.

इतना ही नहीं रमेश बाला के अनुसार पठान की छठे दिन की कमाई करीब 25 करोड़ के आसपास रही है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. गिरावट के बाद भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है, जो पठान की गूंज को दर्शा रहा है. सोमवार को पठान की कमाई में भले ही गिरावट आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पठान की बादशाहत कायम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − twelve =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper