Bulandshahar:लोकतंत्र में भागीदारी,जिम्मेदारी हमारी, एसडीएम ने किया छात्राओं को जागरूक

लोकतंत्र में भागीदारी,जिम्मेदारी हमारी, एसडीएम ने किया छात्राओं को जागरूक
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
स्याना कोतवाली क्षेत्र श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पी जी कालेज चिगरावठी में सर्व प्रथम माॅ सरस्वती की वन्दना करते हुए दीप प्रज्वलित कर स्याना एसडीएम मधुमिता सिंह ने बताया निर्वाचन आयोग आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन नामावलियों में नाम सम्मिलित एवं महिला रेशिया बढ़ाने हेतु छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा, लोकतंत्र में भागीदारी हम सबकी हैं जिम्मेदारी, सभी छात्र छात्राएं लोकतंत्र का हिस्सा बने अपने पहचान पत्र ,, वोटर कार्ड आदि पूरे करा कर अपना निर्वाचन नामावलियों में नाम पंजीकृत कराएं और लोकतंत्र का हिस्सा बने ।
छात्रा जागरूक अभियान में तहसील कर्मचारियों की मदद् से वोटर कार्ड स्वयं बनाने के लिए प्रोत्साहित किया हेल्पलाइन के बारे में दी जानकारी । महाविद्यालय के प्राचार्य डा एचके वैश्य ने बताया समस्त शिक्षकों के साथ जागरूकता अभियान में लोकतंत्र में भागीदारी बनने के लिए छात्राओं को अपील करते हुए शपथ दिलाई ।