उत्तर प्रदेश

एसएसपी द्वारा ली गई परेड की सलामी, एवं पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Parade salute taken by SSP and inspected police line

  1. एसएसपी द्वारा ली गई परेड की सलामी, एवं पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

 

 

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ

 

 

बुलन्दशहर : द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड में सम्मिलित थानों की गाड़ियों एवं डायल-112 की गाड़ियों का भी निरीक्षण कर गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों को सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करने तथा जनता से सद्व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया

 

 

 

तत्पश्चातएसएसपी द्वारा पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं मैस, आरमरी, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर, कैंटीन, आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी सम्पत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को सम्भाल कर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper