SP पीलीभीत द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को करायी गई परेड
Parade conducted by sp Pilibhit for all policemen
*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को करायी गई शुक्रवार की परेड।*
आज दिनांक 17.03.23 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तथा उसके पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को परेड कराई गई। महोदय द्वारा यूपी 112 की गाड़ियों को चेक किया गया तथा उनके चालकों से गाड़ी की समस्याओं के संबंध में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान घरैया पुलिस लाइन, क्वार्टर गार्द, पुलिस कैण्टीन, आटा चक्की, मैस, बैरिकों, गैस एजेंसी, नवनिर्मित भवनों आदि का भी निरीक्षण किया गया।
प्रतिसार निरीक्षक को बैरिकों की साफ-सफाई तथा सामान को व्यवस्थित ढंग से रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। एमटी शाखा की सभी गाड़ियों को चेक किया गया तथा उनके चालकों से गाड़ी की समस्याओं के संबंध में पूछा गया।
उसके उपरांत क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया तथा क्वार्टर गार्ड के अभिलेखों को भी चेक किया। महोदय ने पुलिस कर्मचारियों की मैस में स्वंय भोजन किया व भोजन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार के निर्देश दिए। महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्टर अजय, पाल पीलीभीत