एक्टर देव काकरा पंजाबी फिल्म में मशहूर है
एक्टर देव काकरा पंजाबी फिल्म में मशहूर है
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
एक्टर देव काकरा ने अपने बारे में कुछ अहम जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अपनी अदायगी के बल पर नाम रोशन किया और फिल्मों की तरफ जब रुख किया। तथा मुझे बहुत सारे चैलेंजो का सामना करना पड़ा ।कलाकारी को पंजाबी परिवेश में ढाला है ।पंजाब मुल्क के भाषा के जानकार इनको बहुत पसंद करते है ।एक्टर देव ककरा ने थिएटर से शुरुवात हुई।10 वर्षो से थिएटर से इनका जुड़ाव रहा है ।बड़े बजट की 4पॉली वुड फिल्मों में अभिनय कर चुके है।अबतक 30 पंजाबी गाने अबतक काम कर चुके हैं ।
इसके अलावा जी पंजाबी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।इनका जुड़ाव बचपन से फिल्मों में जाने का शौक था । इन्होंने पढ़ाई के दौरान थिएटर ज्वाइन कर अपना शौक बरकरार रखा जैसे वक्त थिएटर में गुजारे बहुत बारीकियों से गुर आदायगी के सीखे । बहुत चर्चित सिंगर मुशेवाला के साथ फिल्म में काम कर चुके है । उन्होंने कहा जिंदगी को बहुत नजदीक से देखा है।हालाकि मैं लेखन का भी शोक है ।मेरे द्वारा लिखी गई स्टोरी पर शॉर्ट फिल्म बनी है दर्शको को बहुत नवीन सिख मिलेगी ।
फीचर फिल्म फ़िल्म पतग ,गुड़िया, दसीस आदि है एक वेब सीरीज “तूता वाले खुह ते” है ।इसके अलावा ,”मूसा जाट “अक्टूबर 2021 में रिलीज़ हुई थी । इसमें एक्टर देव काकरा का अनोखा काम है। इनके काम की सराहना शूटिंग सेट पर लोग करते है ।इन्होंने कहा की आने वाले दिनों में बहुत सारे प्रोजेक्ट है जिनपर काम चल रहा है । आपको बेहतरीन फिल्म नई कलेवर के साथ देखेगे। नए साल है आप सब को ढेर सारी खुशियां मिले ।