पण्डित ने कहा कला के क्षेत्र में जाओ अभिनेत्री कल्पना भावसार
पण्डित ने कहा कला के क्षेत्र में जाओ अभिनेत्री कल्पना भावसार
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
पुणे समाचार – अभिनेत्री कल्पना भावसार ने बताया कि मैं पुणे की रहने बाली हूं और 17 साल ब्युटीशियन रही। कुछ साल पहले जीवन मे एक दुर्घटना ऐसी घंटी कॉलेजे का तुकडा खोना पडा । तब लगने लगा की यही लाईफ ख़तम हो गयी डिप्रेशन बढ गया किसी का साथ नही था ऐकेले ही ईस भरी दुनियासे संघर्ष करती रही कहते है । भगवान के घर देर है अंधेरी नही , क्या करू कुछ समझ मे नही आ रहा था एक दिन एक ब्राम्हण से पुछा तो वो बोले कला क्षेत्रमे जाओ ऊन्नती होगी।
तो मैंने 2011 से ग्लॅमर ईन्डर्स्टीमे गणपती उत्सव मे पदार्पण श्री गणेशाय किया । मेरा पहला चित्रपट ‘मला एक चानस हवा,विजय पाटकर सर जी के साथ काम करने का मौका मिला । इसके बाद एक से अनेक चित्रपट मे काम किया *त्राटक, ईपितर, मॅरेथॉन जिंदगी, येडु आईच्या नावाने ,सासरीची साडी ,लहर ,आमच लग्न होईल का, अंतरवेली, मुव्हीज मे काम किया,
हिन्दी,मराठी सीरियल अभी तक मराठी मुव्हीज, मराठी सिरियल हिन्दी मुव्हीज हिन्दी सीरियल मे काम किया लघुचित्रपट,महानाट्य,कमरर्शियल नाटक भी किया है ईस तरह से मेरा जिवन का प्रवास करती रही ईसी दरम्यान बहोत पुरस्कार भी मिले हैं। कलावन्त गौरव पुरस्कार ,राज्यस्तरीय कलावंत पुरस्कार ,साई कलावन्त समाजभुषण पुरस्कार ,अहिल्याबाई होळकर शोर्य क्रान्ती पुरस्कार ईस तरह से मेरा जिंदगी सफर चल रहा है ।