उत्तर प्रदेश

तहसील समाधान दिवस मे आए 23 शिकायती पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण।

तहसील समाधान दिवस मे आए 23 शिकायती पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण।

शेष शिकायती पत्र के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें निर्देश दिए।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुए समाधान दिवस मे आए 23 शिकायती पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग प्रमुखों को भेजते हुए समय अवधि में शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिएl

ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील कार्यालय में प्रत्येक माह समाधान दिवस के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण किया जाता है। उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुए समाधान दिवस में आए 23 शिकायती पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं। कि वह समय अवधि में शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए कार्यालय को अवगत कराएं तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों में अधिकांश शिकायतें चकरोड खेतों की मेड़ तथा राशन वितरण में हो रही धांधली से संबंधित थी समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह तहसीलदार शिवकुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रस्तोगी बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र उपखंड अधिकारी विधुत सत्येंद्र सिंह सहित अनेक विभागों के विभाग प्रमुख अधीनस्थ उपस्थित थे। तथा कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ नदारद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper