करियर/जॉब्स
Trending

OSSSC Admit Card: ओडिशा एसएसससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द, ऐसे चेक करें

OSSSC Admit Card: परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यह जान लें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से सबसे अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।

OSSSC Admit Card: ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग OSSSC की ओर से  नर्सिंग ऑफिसर भर्ती  परीक्षा के प्रवेश पत्र को जल्द ही जारी किया जा सकता है। प्रवेश पत्र को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने प्रवेश पत्र को ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया इस खबर के माध्यम से….

कब होगी परीक्षा?
ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्तूबर, 2022 को किया जाना निर्धारित है। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक पाली में सुबह 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इतने पदों पर होगी भर्ती
ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 4070 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को नर्सिंग अधिकारी के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

इन बातों का रखें ख्याल
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार यह जान लें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से सबसे अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार इनका पालन करना न भूलें।

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper