
सीएससी संचालाको हेतू मीटिंग का आयोजन
अमरोहा। जिला अमरोहा के सभी ब्लॉको में सभी सीएससी संचालको को जानकारी हेतू सीएससी के जिला अधिकारी आयाज द्वारा मीटिंगो का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 26/12/2022 को रहरा में रिजवान जन सेवा कन्द्र्र (रिजवान कॉम्पैक्स) में किया गया। जिसमें सीएससी सम्बन्धित समस्याओं के बारे में बात करते हुए सीएससी फसल बीमा, आयुष्मान कार्ड, टेली-लॉ ( मुफ्रत कानूनी जानकारी), गैस बुकिंग, इन्सुरेंस, बैंकिग, आदि की जानकारी देते हुए कहां की जन सेवा केन्द्र लोगो की मद्द करने के लिए है। उनका उद्देश्य अपनी दैनिक मजदूरी के साथ-साथ लोगो की मद्द करना हैं।
किसानों के लिए फसल बीमा कम दामों मे कराया जाता हैं जिसमें किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं जैसे ( बारीश, बाड़, आधी-तुफान ) आदि समस्याओं से हानि होने पर किसान को नुकसान का 25 प्रतिशत तुरन्त भुगतान तथा 75 प्रतिशत बी नुकसान की भरपाई बाद में की जायेगी। टेली-लॉ सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है। जिसमें सरकारी वकीलों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। जन सेवा केंद्र संचालक समरपाल रिजवान मनोज यशपाल राजेश वीर प्रताप जोगिंदर व अन्य जन सेवा केंद्र वाले उपस्थित रहे