Trending News

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, 2 बजे तक स्थगित किए गये दोनों सदन

Opposition uproar in Rajya Sabha, both houses adjourned till 2 pm

एक खबर संसद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज अडाणी समूह को लेकर चर्चा की मांग की जा सकती है. राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर विपक्ष के नोटिस को चेयरमैन ने अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ये नियमों के खिलाफ है.

इतना ही नहीं राज्यसभा में चेयरमैन ने कहा कि कार्रवाई तभी चल सकती है जब सदन सुचारू ढंग से काम कर रहा हो. अडानी को लेकर संसद का सत्र शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ही सदनों में संसद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. संसद में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है.

वहीँ दूसरी ओर यहां पर वह अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को लेकर चल रही है. बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

इस बैठक में रही 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद

अडानी का नहीं, पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है, अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है.,CPI(M) के सांसद एलामारम करीम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper