बदायूँ जामा मस्जिद की याचिका स्वीकार करने का विरोध करते हुए डीएम की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अफसर को कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
बदायूँ जामा मस्जिद की याचिका स्वीकार करने का विरोध करते हुए डीएम की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अफसर को कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
अदालत ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को उनका पक्ष रखने के लिए 15 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
जयकिशन सैनी
बदायूं। जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने के दावे की याचिका अदालत द्धारा स्वीकार किए जाने से कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में उबाल है। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस मामले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने पहुंचे। डीएम की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा गया है।
संगठन के चेयरमैन चौधरी वफाती मियां ने कहा कि कुछ निचली अदालतें पूजा स्थल विशेष प्रावधान अधिनियम 1991 का उल्लंघन कर रही हैं। यही वजह है कि बदायूं की जामा मस्जिद पर हिंदू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार की गई। इसके विरोध में हम कांग्रेसी एकत्रित हुए हैं। कहा कि हमारे समाजवादी और पंथनिरपेक्ष गणराज्य के संरक्षक महामहिम राष्ट्रपति को हम ज्ञापन दें रहे हैं और उनका ध्यान इस और आकर्षित कराते है कि संसद द्वारा निर्मित पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन करते हुए बदायूं की जामा मस्जिद पर हिंदू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार कर संविधान के बुनियादी ढांचे में हस्तक्षेप किया गया है।
वफाती मियां ने कहा कि 15 अगस्त 1947 तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र और मिल्कियत थी वह यथावत रहेगी इसे चुनौती देने वाले किसी भी प्रतिवेदन यातील को किसी न्यायालय ट्रिब्यूनल या प्राधिकार के समक्ष स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इस मौके पर प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी, जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी, महासचिव अब्दुल रहमान, हाजी ताहिर उद्दीन, इकरार अली, हाजी नुसरत अली, जिला प्रवक्ता मास्टर निजाम, शमशाद हुसैन, जाबिर गद्दी व नदीम उद्दीन आदि मौजूद रहे।
अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से शहर की जामा मस्जिद शम्सी में नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा किया गया है। यह दावा सिविल कोर्ट में सुनवाई के लिए दायर है। अदालत ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को उनका पक्ष रखने के लिए 15 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।