Oppo का 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, धांसू है फीचर्स
Oppo's 5G smartphone launched, Dhansu has features

ओप्पो ने इस समय एक धासू स्मार्टफोन लांच किया है जिसके लोग दीवाने हो रहे है जी हाँ हो भी क्यों नहीं क्युकी फ़ोन में धांसू फीचर्स दे रखे है जो एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन हो तो आपके लिए Oppo लेकर आया है शानदार स्मार्टफोन आते ही बाजार में तहलका मचा दिया है | आपकी सभी आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से पूरा करने वाला यह दमदार स्मार्टफोन जिसका नाम है Oppo Reno9 Pro.
कैसे इस स्मार्टफोन के फीचर्स
आपको बताते चले कि Oppo द्वारा न्यू लांच स्मार्टफोन Oppo Reno9 Pro Plus के अंदर मिलने वाले गुणवत्ता की बात की जाए तो फोन में आपको 6.7-Inch Super AMOLED Display उपलब्ध कराया गया है | वही स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 5G Processor दमदार प्रोसेसर मिल रहा है | इस स्मार्टफोन में 5G के लगभग सभी बैंड नेटवर्क को सपोर्ट करता देखा जा सकता है |
कितनी है RAM और STORAGE
आपको बताते चले कि इस स्मार्टफोन के वैरीअंट की बात करें तो इसमें आपको 12/16GB Of RAM के के साथ दो अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | इसके अतिरिक्त फोन में मौजूद इंटरनल स्टोरेज के रूप में आपको 256/512GB Of Internal Storage यह देखने को मिलेगा |
कैसा है कैमरा
Oppo के इस स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है इसलिए इसने न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन Oppo Reno9 Pro Plus में आपको बेहतर कैमरा अनुभव मिलेगा पहला मैन कैमरा आपको 50MP मेगापिक्सल के साथ 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लेंस देखने को मिलेगा |
कैसी है बैटरी
आपको बताते चले कि फोन को पावर बैकअप देने के लिए कंपनी द्वारा 4700 MAh की Non-Removable पावरफुल बैटरी लगाई गई है | यहां आप 80W वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाएगा | इसके अतिरिक्त फोन में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है |