OnePlus को टक्कर देने के लिए Oppo करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च
Oppo is going to launch a powerful smartphone to compete with OnePlus
इस समय सभी मोबाइल कम्पनिया एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच कर अपने आपको दमदार साबित करने में लगी हुई है तो वहीँ दूसरी ओर एक दूसरे को कंपटीशन देने के लिए स्मार्टफोन कंपनियां नई नई टेक्नोलोजी भी ला रही है. इसी तर्ज पर OnePlus को टक्कर देने के लिए Oppo का धाकड़ फोन, 12 GB RAM और Snapdragon 8 Gen2 प्रीमियम फीचर्स देख गरमाया माहौल ओप्पो द्वारा लांच की जा रही.
आपको बतादें कि पिछले कई वर्षों से ओप्पो द्वारा Oppo Reno Series लांच कर रही है | इसी क्रम में बढ़ते हुए उन्होंने इसने न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन सीरीज को रांची लांच किया है Oppo Reno 10 Pro Plus
कैसे है इस फोन के फीचर?
आपको बतादें कि ओप्पो द्वारा लांच किए गए रेनो सीरीज का अपग्रेडेड नेक्स्ट वर्जन Reno 10 Pro Plus फोन में आपको 6.73 Inch, का अमोलेड स्क्रीन के साथ 1080 X 2412 Pixels देखने को मिलेगा | रिफ्रेश रेट के तौर पर फोन में आपको 120 Hz Refresh Rate, 360 Hz टच सिंपल रेट देखने को मिलेगा | फोन के स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु फोन में आपको Corning Gorilla Glass दमदार प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा |
आगे आपको बताते चले कि ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको वेरिएंट के रुप में 12 GB RAM के साथ 256 GB Inbuilt Memory देखने को मिलेगी | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के लिए स्लोट मौजूद नहीं रहेगा | वही फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android V13 लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा |
कैसा है कैमरा?
आपको बतादें की Oppo द्वारा न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Pro फोन में आपको दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | फोन के बैक साइड में आपको Quad Rear कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | मेन कैमरा 64 MP मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा | जिससे आप 4K @ 30 Fps UHD फोटो अथवा वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे | फोन के ऊपर साइड में खुद की फोटो खींचने हेतु 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
कितना है बैटरी बैकअप
आपको बताते चले कि फोन को पावर बैकअप देने के लिए अब Oppo ने 4700 MAh Battery तवरी पावरफुल बड़ी बैटरी लगाई है | जिसे आप 80W Fast Charging फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कुछ ही मिनटों में 50% चार्ज कर पाएंगे | बॉक्स के साथ आपको यूएचपी टाइप सी केबल देखने को मिलेगा |
कितनी होगी कीमत
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजारों में इस न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत ₹58,990 हजार रुपए बताई जा रही है | स्माटफोन लॉन्चिंग अथवा आधिकारिक कीमत की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है | जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी संबंधित जानकारी अपडेट होगी इस पोस्ट में सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगी |