OPPO Find X6 जल्द होगा दमदार फीचर्स के साथ लांच, जानिए स्पेसिफिकेशन के बारे में
OPPO Find X6 will be launched soon with powerful features, know about the specification
हर मोबाइल कंपनी अपने आपको मार्किट में हमेशा आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल के स्मार्टफोन लांच करती ही रहती है तो वहीँ आपको बतादें कि OPPO ने लंबे समय से चर्चा में बनी OPPO Find X6 सीरीज की लॉन्च डेट आखिरकार अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप के तहत OPPO Find X6 और Find X6 Pro डिवाइस को चीनी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा जा सकता है।
कब तक हो सकती है नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च?
आपको बताते चले कि OPPO Find X6 सीरीज को 21 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही OPPO Pad 2 को भी पेश किया जाएगा। यह जानकारी पॉपुलर टिप्सटर अभिषेक यादव ने साझा की है।
ये भी देखें…
कैसे है इसके स्पेसिफिकेशन
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सबसे पहले लाइनअप के बेस मॉडल यानी OPPO Find X6 की बात करें, तो अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह डिवाइस 6.7 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
ये भी पढ़े… सचिवालय
कैसा है इसका प्रोसेसर
अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। अब प्रो वेरिएंट यानी OPPO Find X6 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले से लेकर Android 13 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है।
कितनी हो सकती है इसकी कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो ओप्पो ने अभी तक Find X6 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, लीक्स की मानें, तो फाइंड एक्स 6 की शुरुआती कीमत 60 हजार से कम हो सकती है। वहीं, सीरीज का टॉप-एंड मॉडल यानी फाइंड एक्स 6 प्रो 77,990 शुरुआती कीमत में मिलेगा।