देवभूमि (उत्तराखंड)

Chardham Yatra के लिए शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें Apply

Online registration started for Chardham Yatra, how to apply

चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा शुरू होने से दो माह पहले एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है.

इतनी तारीख से खुलेंगे कपट

आपको बतादें कि अप्रैल महीने में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज चारधाम यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की जाएगी और इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. बैठक में चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई निर्णय हो सकते हैं.

संख्या को बढ़ाने पर होगा फैसला

वहीँ दूसरी ओर पिछले साल चारधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार दर्शन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने पर भी कोई फैसला हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन करीब 18 हजार, केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार, गंगोत्री के लिए नौ हजार और यमुनोत्री के लिए छह हजार यात्रियों की संख्या तय करने पर फैसला हो सकता है.

इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्गों पर खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधा, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क तय करने, बसों का प्रबंधन, घोड़ा खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, पैदल मार्गों पर गर्म पानी की व्यवस्था, शेड, सड़कों की मरम्मत समेत कई चीजों पर निर्णय लिया जाएगा.

इस तरह करे रजिस्ट्रेशन

आपको बताते चले कि पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन को लेकर इस बार चार विकल्प दिए हैं. चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सअप नंबर 8394833833, टोल फ्री नंबर 1364 और मोबाइल ऐप touristcare uttrakhand के जरिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. सुबह सात बजे से ही वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, व्हाट्सअप नंबर और मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. श्रद्धालु वेबसाइट, व्हाट्सअप नंबर, टोल फ्री नंबर और मोबाइल ऐप किसी पर भी अपनी सहुलियत के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 17 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper