टेक्नॉलजी

इस Date को लॉन्च हो सकता है Oneplus Pad, जानिए फीचर्स

Oneplus Pad can be launched on this date, know the features

जैसा की आपको मालूम ही है की oneplus कंपनी अपने मोबाइल्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है तो वहीँ दूसरी ओर अब OnePlus कंपनी 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। इन डिवाइस की लिस्ट में OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन्स, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus mechanical keyboard शामिल है।

वहीं दूसरी ओर इस लिस्ट में एक और डिवाइस का नाम एड हो गया है, जो है OnePlus Pad। जी हां, कंपनी आखिरकार मचअवेटेड वनप्लस पैड को अपकमिंग लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल OnePlus Pad के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

इतना ही नहीं Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी के अनुसार कंपनी की ऑफिशियल साइट पर OnePlus 11 5G की लाइव लिस्टिंग मे OnePlus Pad को स्पॉट किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी 7 फरवरी के लॉन्च इवेंट में वनप्लस पैड को लॉन्च कर सकती है। oneplus के इस टैबलेट लॉन्च की खबरें पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह टैब साल 2021 में EUIPO पर स्पॉट हुआ था।

कैसा है Specifications

OnePlus Pad 5G में 12.4 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, टैबलेट Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज पेयर की जाएगी। फोटोग्राफी के लिए टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper