भारत में जल्द होगा OnePlus Nord 3 लांच, मिलेंगे इतने कैमरे
OnePlus Nord 3 will be launched soon in India, will get so many cameras
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि OnePlus अगामी Ace 2 स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस डिवाइस को मिड-रेंज में उतारा जा सकता है। इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अगामी डिवाइस के कोडनेम के साथ लॉन्च टाइम लाइन की जानकारी मिली है.
इतना ही नहीं आपको इससे पहले वनप्लस नॉर्ड 3 से जुड़ी कई रिपोर्ट आई थी और इनसे स्पेसिफिकेशन का पता चला। गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 3 की टेस्टिंग भारत में चल रही है और इसका कोडनेम ‘Larry’ है। इसकी प्रोडक्शन जल्द शुरू होगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगामी डिवाइस को जुलाई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इसके अलावा फोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 6.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
किस डिवाइस पर कर रही काम कंपनी
कंपनी इस वक्त OnePlus Ace 2 पर काम कर रही है। इस डिवाइस को पहली तिमाही में ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। अब फीचर पर आएं, तो यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा फोन में पावरफुल कैमरे के साथ 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Oneplus 11 के फीचर कैसे है
मिली जानकारी के अनुसार ONEPLUS ने पिछले दिनों अपने बहुचर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब यह फोन अगले महीने भारत में पेश होने को तैयार है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने डिवाइस में 6.7 इंच के Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया है।
आपको बतादें कि इसमें पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली जंबो बैटरी मिलती है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।