OnePlus Buds Pro 2 जल्द होगी भारत में लॉन्च
OnePlus Buds Pro 2 will be launched in India soon
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे OnePlus भारतीय बाजार में 7 फरवरी को OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 TWS ईयरबड्स पेश करने वाली है। क्लाउड 11 प्रोग्राम को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी एरिना में आयोजित किया जाएगा। जो लोग लॉन्च इवेंट में भाग लेना चाहते हैं.
इतना ही नहीं वह टिकट ले सकते हैं जो कि पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध हैं। COVID-19 लॉकडाउन के बाद यह OnePlus का पहला ऑफलाइन इवेंट होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस इवेंट में क्या कुछ खास होने वाले है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कोई भी व्यक्ति PayTM इनसाइडर वेबसाइट के जरिए 599 रुपये की कीमत में टिकट खरीद सकता है।
वहीँ दूसरी ओर टिकट लिमिटे संख्या में उपलब्ध हैं। रेड केबल क्लब के मेंबर 20 रेडकॉइन के लिए प्रिवी कूपन कोड खरीद सकते हैं, जिसका इस्तेमाल PayTM इनसाइडर पर टिकट खरीदते हुए 200 रुपये डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं। जीरो कॉस्ट टिकट लेकर भी इवेंट में शामिल हो सकते हैं। सिर्फ वे लोग जो पहले OnePlus लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे.
इतना ही नहीं इस इवेंट में शामिल होने वाले दुनिया के पहले लोग होंगे जो OnePlus 11 5G, Buds Pro 2 और ब्रांड के अन्य इकोसिस्टम डिवाइस को देख पाएंगे। इवेंट में शामिल होने वाले सभी लोगों को OnePlus हैम्पर मिलेगा, जिसमें मर्चेंडाइज और वाउचर शामिल होंगे। इसके अलावा 11 लकी अटेंडीज को चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 11 5G जीतने का मौका मिलेगा।