उत्तर प्रदेशदेश

Budaun News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए मृतक के परिजनों से मांगे एक हजार,

पोस्टमार्टम मे खेल से लेकर सौदेबाजी तक के आरोप का वीडियों सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल-

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए मृतक के परिजनों से मांगे एक हजार,

पोस्टमार्टम मे खेल से लेकर सौदेबाजी तक के आरोप का वीडियों सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल-

 

 

बदायूं| स्वास्थ्य महकमा मृत लोगों के शवों पर भी सौदेबाजी करने से नहीं चूक रहा है। बुधवार को इसका एक वीडियो सामने आया है, इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल से लेकर रिपोर्ट बेचने का आरोप भी लगाया गया है। इधर, अफसर मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पूरा मामला बदायूं के पोस्टमार्टम हाउस का है। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के अर्सिस बर्खिन के रहने वाले अमरेश बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। अमरीश ने बताया कि 8 मार्च को होली वाले दिन उनके बहनोई साजन (32) निवासी गौतमपुरी दिल्ली की कुंवरगांव रोड पर पड़ौलिया गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

ये भी पढ़ें। Installation meter

 

ऐसे हुआ पीएम रिपोर्ट बनाने में खेल:- आरोप है कि यहां तैनात फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने अच्छी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे। चार हजार एक बार में लिए, जबकि एक- एक हजार करके दो बार फिर लिए गए। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। जब पीड़ित रिपोर्ट लेने पहुंचा तो रिपोर्ट देने के नाम पर उससे फिर 1 हजार रुपए की मांग की गई। पीड़ित के असमर्थता जताने पर फार्मासिस्ट ने 500 रुपए लेकर 1 घंटे बाद आने के लिए बुलाया।

 

ये भी देखें।

 

यह है सही प्रक्रिया:- किसी भी शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस समेत जिला अस्पताल पहुंचती है। यदि मृतक के परिजन बीमा क्लेम आदि करना चाहते हैं तो पुलिस उन्हें रिपोर्ट की प्रति निशुल्क मुहैया कराती है। कुल मिलाकर यहां पोस्टमार्टम हाउस पर नया खेल उजागर हुआ है। सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसा हुआ है तो फार्मासिस्ट के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 8 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper