
आहार संवाददाता- शिव नरेश माहुर
बुलन्दशहर- अहार। थाना क्षेत्र में चरौरा नहर पुल के पास अनियंत्रित e-rickshaw रजवाहे में जा गिरा
हादसे में दिनेश कुमार पुत्र गंगादास निवासी मोहोल्ला देवीपुरा प्रथम कोतवाली नगर बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई। ई रिक्शा चालक प्रकाश पुत्र बुद्धा निवासी बड़पुरा को भी काफी गंभीर चोट लगी हैं
ये भी पढ़ें –
राहुल गाँधी के समर्थन में बोली ममता बनर्जी, पीएम मोदी को कही ये बात
राहुल गाँधी के समर्थन में बोली ममता बनर्जी, पीएम मोदी को कही ये बात
जिसको डायल 112 ने जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया
जहाँ उसका उपचार चल रहा है। लोगों ने बताया कि ई रिक्शाe-rickshaw अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरा जिससे दिनेश child support की तत्काल मौत हो गई और चालक प्रकाश का उपचार चल रहा है
ये भी पढ़ें – https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
जहाँ उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश एक सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। अहार थाना प्रभारी निरीक्षक निशान सिंह ने बताया कि प्रकाश व दिनेश दोनों ई रिक्शा से जा रहे थे तो अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरा

जिसमें एक दिनेश पुत्र गंगादास निवासी कोतवाली बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई।चालक प्रकाश का जहांगीराबाद अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।