Amroha news:गजरौला हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत चार लोग घायल,
गजरौला हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत चार लोग घायल,
गजरौला हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत चार लोग घायल,
गजरौला औद्योगिक नगरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित मैगड़ी के पास शुक्रवार की देर रात रोड पार कर रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया जांच पड़ताल की गई तो वह रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी नरोत्तम पुत्र लाल सिंह निकला परिवार के लोगों को सूचना मिली तो उन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दूसरा हादसा जुबिलेंट के सामने हुआ
गजरौला जूबिलेंट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से सब्जी लेकर सब्जी मंडी जा रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची निजी एंबुलेंस ने कराया नजदीकी अस्पताल में भर्ती एक की हालत गंभीर प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिजोरा के रहने वाले जुल्फीकार राशिद गजरौला सब्जी मंडी में शनिवार की सुबह आ रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीसरा हादसा फाजलपुर रेलवे फाटक पर हुआ
गजरौला थाना क्षेत्र के हरिद्वार स्टेट हाईवे पर स्थित फाजलपुर रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंचे निजी एंबुलेंस ने कराया नजदीकी अस्पताल में भर्ती प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला मायापुरी बस्ती के रहने वाले सोनू और राजू अपनी बाइक लेकर धनोरा की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वह हरिद्वार स्टेट हाईवे पर पहुंचे तो गजरौला की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से सोनू और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची निजी एंबुलेंस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने एक की हालत नाजुक होता देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जो लोग मामूली से घायल हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया।