Trending Newsदेश

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद किया, राहुल गाँधी ने भी दी श्रृद्धांजलि

On the fourth anniversary of the Pulwama attack, Prime Minister Narendra Modi remembered the martyrs, Rahul Gandhi also paid tribute

आपको बतादें कि 14 फरवरी के दिन ही अब से ठीक चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसमे दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी.

कितने जवान हुए थे शहीद

आपको बताते चले कि इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.

इस पर कांग्रेस ने क्या कहा

आपको बताते चले कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि आज हम उन 40 CRPF शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है”. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है.

Screenshot 6 3

राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीँ दूसरी ओर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘कंभी भूलेंगे नहीं कभी माफ करेंगे नहीं. पुलवामा जिहादी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को शत शत नमनट’. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

Screenshot 7 5

उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे. जय हिन्द, जय भारत.

Screenshot 8 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper