देवभूमि (उत्तराखंड)

शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

चम्पावत। शिक्षक दिवस पर डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 28 शिक्षकों को सम्मानित किया। डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

डीएम ने कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य की बुनियाद शिक्षक रखते हैं। शिक्षक ही बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाते हैं। कहा कि जनपद में शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए विभिन्न विद्यालयों की अलग अलग रैकिंग की जाएगी और बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों को पुरुस्कृत किया जाएगा। जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, उन्हें विभिन्न स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी इनसे प्रेरणा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास कर कार्य किया जाएगा।

मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि जनपद के दो विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज मछियाड व राजकीय इंटर कॉलेज दयारतोली को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए दीनदयाल उपध्याय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय संजय शुक्ला, विभिन्न सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper