उत्तर प्रदेश

50 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित,

50 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रवीण कुमार गौतम ने कहा बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। बार का कार्य लोगों को न्याय के लिए अपना पक्ष रखना है जबकि बेंच को बार द्धारा बैंच में रखे गए अपने पक्ष पर विचार पूर्वक निर्णय करना है। श्री गौतम मुंसिफ प्रांगण में बार एसोसिएशन द्धारा दीपावली पर्व पर वरिष्ठ अधिवक्ता मीर अख्तर अली के वकालत कार्यों के 50 वर्ष पूरे होने पर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही अधिवक्तागणों को दीपावली पर्व पर गिफ्ट प्रदान किए गए।b9d7e66d 1fa7 44c0 b3c8 99718b6b768cमुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन प्रवीण कुमार गौतम अधिवक्तागण के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मीर अख्तर अली को 50 वर्ष पूर्ण होने पर बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें गले में फूल मालाएं तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया वही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी अधिवक्ताओं को बार की ओर से गिफ्ट प्रदान की गिफ्ट प्रदान करते हैं। समस्त अधिवक्तागणों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी अधिवक्तागणों ने कहा कि यह पहला मौका है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना महासचिव सरफराज उर्फ नवेद के सौजन्य से दीपावली पर्व पर अधिवक्ताओं को गिफ्ट प्रदान किए गए गिफ्ट पाते ही सभी अधिवक्तागणों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बार एसोसिएशन की भूर-भूर प्रशंसा की।bc96369b ef4f 4970 bbcb d55daa957ec3बार एसोसिएशन के सदस्य रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मीर अख्तर अली के 50 वर्ष पूर्ण होने पर तथा बार एसोसिएशन द्धारा सिविल जज जूनियर डिविजन प्रवीण कुमार गौतम के द्धारा सम्मानित किए जाने के उपरांत उन्होंने भी बार पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि यह पहला मौका है। की बार एसोसिएशन सहसवान ने मुझे तथा अधिवक्तागणों को जो सम्मान दिया है।वह उसकी प्रशंसा करते हैं। 25251926 f7bd 497a bff2 ad529a45322cबार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंदर नारायण सक्सेना ने कहा बार एसोसिएशन द्धारा रखी गई बैठक में अधिवक्ताओं को दीपावली पर्व ऐतिहासिक मनाई जाने के उद्देश्य को लेकर बार एसोसिएशन में 50 साल वकालत के पूर्ण करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मीर अख्तर अली को सिविल जज जूनियर डिविजन प्रवीण कुमार गौतम के द्धारा सम्मानित कराए जाने के साथ ही सभी अधिवक्ता गणों को दीपावली पर्व का गिफ्ट प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था दीपावली पर सुख समृद्धि का पर्व है। दीपावली पर्व हमारे जीवन में सुख समृद्धि के रास्ते खुलता है इसीलिए हमारी अभिलाषा है दीपावली पर हमारे सभी साथियों को सुख समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करें बार एसोसिएशन महासचिव सरफराज उर्फ नवेद ने भी कहा की दीपावली अधिवक्ताओं को गिफ्ट प्रदान करने के साथ ही सुख समृद्धि के मार्ग खोलना है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए दी।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अफरोज,नेमसिंह यादव,जितेंद्र सिंह यादव,श्याम कुमार गुप्ता, जावेद एहसान, मजहर अली, संदीप सक्सेना, सोमबीर यादव, हरिओम माहेश्वरी, मोहम्मद हनीफ, सतीश चंद्र पाठक, ऋतिक माहेश्वरी, सतीश यादव, जोएब, सनी मिश्रा एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे। अंत में बार एसोसिएशन महासचिव सरफराज उर्फ नवेद ने सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper