संपूर्ण समाधान दिवस में चार फरियादियों को दिला पाए अधिकारी न्याय।
संपूर्ण समाधान दिवस में चार फरियादियों को दिला पाए अधिकारी न्याय।
हसनपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद एसडीएम एवं सीओ द्वारा सुनी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से अधिकारियों द्वारा मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देखकर जल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनता को जल्द न्याय दिलाने के उद्देश्य शासन के निर्देश पर प्रत्येक तहसील स्तर पर प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।जिसमें जिले एवं तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा जनता की फरियाद सुन कर उनका निस्तारण किया जाता है। शनिवार को नगर के विकास खंड परिसर स्थित प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद उपजिलाधिकारी विजय शंकर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव द्वारा सुनी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की आठ, पुलिस विभाग की नौ,विकास विभाग की दो, पूर्ति विभाग की दो,विद्युत विभाग की तीन एवं अन्य विभागों की तीन कुल मिलाकर 27 शिकायतें दर्ज हुई।जिनमें से चार शिकायतों का अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी बचे 23 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।