ओबीसी सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई राजनीतिक दलों एंव दावेदारों की धड़कनें,
ओबीसी सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई राजनीतिक दलों एंव दावेदारों की धड़कनें,
बदायूँ। ओबीसी सर्वे की रिपोर्ट ने राजनीतिक दलों और दावेदारों की धड़कनें बढ़ाने का काम किया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्षों के आरक्षण में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है। आरक्षण में बदलाव होता है तो नये सिरे से मेहनत करनी होगी। ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार द्धारा गठित आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों में सर्वे एवं बैठकें करने के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है।
आयोग की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचने पर राजनीतिक दलों एवं दावेदारों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। वहीं जारी आरक्षण को लेकर कुछ बदलाव होगा या नहीं इसको लेकर राजनीति से जुड़े लोग तरह-तरह की चर्चायें कर रहे हैं। आयोग के दल के समक्ष जनपद के तमाम लोगों ने आरक्षण में बदलाव को लेकर आपत्तियां दर्ज करायी थी। अगर वह आपत्तियां ठीक पायी गयीं और उन पर गौर हुआ तो कुछ बदलाव होना संभव हैं। हालांकि आने वाले दिनों पूरी तरह से यह सब स्पष्ट हो जाएगा।