Uttar Pradesh

नमामि गंगे: मां गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने की दिलाई शपथ

नमामि गंगे विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान,मां गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने की दिलाई शपथ

 

 

हसनपुर/रहरा

 

तहसील क्षेत्र के ब्लाक गंगेश्वरी में नमामि गंगे विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मां गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने की लोगों को शपथ दिलाई।

 

बता दें कि नमामि गंगे विचार मंच के कार्यकर्ता रविवार को एकत्र होकर बिरामपुर गंगा घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए बताया कि मां गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने के लिए गंगा मां को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है।

22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने दी रजिस्ट्रेशन सिस्टम में थोड़ी राहत

मां गंगा का जल दूषित ने हो इसके लिए हमें अधजली लकड़ी, पत्तल,पॉलिथीन, पूजा की सामग्री, एवं गंगा घाट पर कचरा ना छोड़े। हम सभी के सहयोग से मां गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बताया कि इसी के चलते नमामि गंगे टीम पिछले 8 वर्षों से निरंतर मां गंगा के द्वार स्वच्छता अभियान चला रही है। इस मौके पर जिला संयोजक संजय सिंह, जिला सह संयोजक ठाकुर लाखन सिंह, गंगेश्वरी ब्लॉक संयोजक रामकेश सिंह, गजरौला ब्लॉक संयोजक लोकेश चौधरी, ओम शरण तोमर, सुरेश राणा, कल्याण सिंह, बिजना देवी समेत भारी संख्या में नमामि गंगे विचार मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button