अब आपका इंतज़ार हुआ ख़त्म, Moto G73 5G इस डेट को होगा लांच
Now your wait is over, Moto G73 5G will be launched on this date
अगर आप भी मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के इंतज़ार में थे तो आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ जी हाँ आपको बतादें कि कंपनी G Series के तहत एक नया स्मार्टफोन Moto G73 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला ने लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस अपकमिंग फोन का सपोर्ट पेज लाइव कर दिया है। पेज लाइव होने के साथ-साथ कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है।
कब तक होगा ये स्मार्टफोन लांच
अगर हम इसकी लॉन्चिंग की बात Flipkart पेज के मुताबिक Moto G73 5G स्मार्टफोन 10 मार्च, 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। इतना ही नहीं अभी कंपनी ने सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि स्मार्टफोन को जनवरी, 2023 में ही यूरोपियन मार्केट में पेश कर दिया गया था। इसकी भारतीय कीमत और सेल डिटेल तो लॉन्चिंग के दिन यानी 10 मार्च को ही पता चलेंगे।
जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में
अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट मिलेगा। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह भारत का पहला फोन होगा।
Moto G73 5G में कितनी दी गई है स्टोरेज
अगर हम इस स्मार्ट फ़ोन की स्टोरेज की बात करें तो Moto G73 5G फोन Android 13 पर रन करेगा। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। कंपनी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट देगी, जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
कैसा है कैमरा क्वालिटी
आपको बताते चले कि इसमें 50MP का मेन औक 8MP का डेप्थ कैमरा लगा होगा। सेल्फी के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के सात लॉन्च होगा। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कितनी होगी कीमत?
Motorola भारत में स्मार्टफोन को मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। फोन को दो कलर ऑप्शन Midnight Blue और Lucent White में लाया जाएगा। कीमत की सटीक जानकारी तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।