Gedgets

Oppo के इस smartphone का Look ही नहीं बल्कि फीचर्स भी है कमाल

Not only the look of this smartphone of Oppo but the features are also amazing

क्या आप एक अच्छा और बेहद खूबसूरत फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Oppo ने लांच किया अपना न्यू धाकड़ Oppo Find N2 Smartphone फोन इसे देखकर पहली नजर में आपका भी दिल घायल हो जाएगा इसमें मिल रहे दमदार फीचर्स की बात करें तो 16gb रैम और 50MP का बेहतरीन कैमरा क्वालिटी बेहतरीन दे रखी है.

इतना ही नहीं इसकी ख़ास बात ये है पहली नजर में लड़कियों को ये स्मार्टफोन बेहद पसंद आ रहा है इस स्मार्टफोन में 16gb रैम और 50MP का कैमरा वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन देखे कमाल के फीचर्स यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में जल्दी प्राप्त होगा |

आपको बताते चले कि इस लिस्ट के निचले हिस्से में आप वीडियो के माध्यम से Oppo Find N2 Unboxing & First Look चमचमाता लुक और अनबॉक्सिंग का मजा वीडियो में ले सकते हैं |

कैसे है इस स्मार्टफोन के फीचर्स

आपको बतादें कि इस Oppo Find N2 Smartphone में आपको फोल्डेबल फीचर्स देखने को मिलेगा | वही इस फोन के अंदर आपको Foldable LTPO AMOLED के साथ 7.1 Inches(162.2 Cm2) डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा HDR10+ सपोर्ट देखने को मिलेगा |

कितना है Resolution

आपको बतादें कि 1792 X 1920 Pixels आपको Resolution देखने को मिलेगा | फोन के स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु वह ओप्पो ने Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया है | स्मार्टफोन को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए ओप्पो ने Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 Nm) दमदार प्रोसेसर के साथ GPU Adreno 730 मुहैया कराई है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में Android 13, ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट और अपडेट देखने को मिलेगा | चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं | जिसने आपको इंटरनल स्टोरेज और रैम के रूप में 12GB/16 RAM, 256GB/512GB Storage दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे |

कैसा है कैमरा क्वालिटी

आपको बतादें कि Oppo के स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है | इस फोन में भी आपको पीछे की तरफ 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | जिसमें मुख्य कैमरा 50MP मेगापिक्सल का और 32MP मेगापिक्सल का टेलिफोटो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ और 48MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा |

कैसी है बैटरी फीचर

फोन को पावर बैकअप देने के लिए ओप्पो ने Li-Po 4520 MAh, Non-Removable का पावरफुल बैटरी लगाई है | जिसे आप 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कुछ मिनटों में 70% चार्ज कर पाएंगे | फोन के बॉक्स में आपको USB Type-C 2.0, OTG यूएसबी टाइप सी केबल भी देखने को मिलेगा | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button