कोटेदार से रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई नामजद रिपोर्ट
गुस्साए कोटेदार इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंच गए तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कोटेदार से रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई नामजद रिपोर्ट
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
उझानी। आजाद समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह और उनके चार अन्य साथियों की राशन की दुकानों पर वीडियो बनाने के दौरान कोटेदारों से कहासुनी हो गई। हंगामा और नोकझोंक के बीच एक दुकान से समर्थकों समेत उन्हें खदेड़ दिया गया। इसके बाद कस्बे के सभी कोटेदारों ने आरोपियों पर रंगदारी मांगने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत करते हुए वितरण बंद कर दिया। गुस्साए कोटेदार इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंच गए तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मामला बुधवार कल दोपहर का है। कोतवाली पहुंचे नझियाई मोहल्ला निवासी कोटेदार अनिल गुप्ता ने बताया कि खुद को आजाद समाज सेवा समिति का प्रदेश अध्यक्ष बताने वाला सिपट्टर सिंह अपने समर्थकों के साथ सुबह से एक-एक करके राशन की कई दुकानों पर गया। पांच-छह दुकानों पर वीडियो भी बनाई। उन्होंने बताया कि सिपट्टर और उनके समर्थकों ने हंगामा करते हुए रंगदारी मांगी। वितरण कार्य में बाधा उत्पन्न की। साहूकारा मोहल्ले में मनोज गुप्ता की दुकान पर आरोपियों को खदेड़ दिया गया। इसे लेकर कहासुनी और हंगामा भी हो गया। कार्डधारकों भी उन्हें खदेड़ने में कोटेदार का साथ दिया। कोटेदारों ने बताया कि वितरण कार्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होता है। हंगामा और नोकझोंक से गुस्साए कोटेदारों ने वितरण करना खुद ही बंद कर दिया। बाद में कोतवाली जाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को तहरीर सौंपी। पुलिस ने अनिल की ओर से सिपट्टर, राधाकृष्ण यादव, सत्यवीर, अर्जुन पाली और नरेश श्रीवास्तव के खिलाफ रंगदारी मांगने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिपट्टर सिंह ने बताया कि वह कार्डधारकों की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक दुकानों पर वितरण की हकीकत जानने गए थे। वीडियो बनाई तो कोटेदार भड़क गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को एक साजिश का हिस्सा बताया। बोले- कुछ भी हो जाए, राशन वितरण में धांधली नहीं होने देंगे।