नौगांवा सादात से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने का वादा पूरा किया संगीता चौहान ने

समर इंडिया भरत सिंह
अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी विधानसभा से दिल्ली तक कि रोडवेज़ बस सेवा उपलब्ध कराने का. वादा किया था। शासन द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार कौशांबी से नोगाँव व नोगाँव से कौशांबी आनंदविहार तक की बस सेवा शुरू की जा रही है। कौशांबी से बस सेवा का समय सुबह साढ़े पाँच और संध्या साढ़े पाँच से व नोगावां से सुबह आठ बज कर बीस मिनट पर और उसके पश्चात् ग्यारह बज के तीस मिनट पर उपलब्ध रहेगी ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेवा विधायक संगीता चौहान जी के प्रयासों से ही संभव हो पाई है ।

जिसका शुभारंभ आज 23 नवंबर 2021 को विधानसभा के प्रथम ग्राम बीलना(नहर का पुल) से हरि झंडी दिखाकर स्वयं विधायिका श्रीमती संगीता चौहान जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में RM गाजियाबाद ARM गाजियाबाद ARM अमरोहा SDM नौगांवा सादात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नौगांवा सादात मंडल अध्यक्ष नौगावां धर्मेंद्र चौहान जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर विस्तारक अनुज धामा ताहरपुर मंडल अध्यक्ष अमरपाल चौहान महामंत्री परम सिंह सैनी अमित शर्मा थम्मन सिंह चौहान वीरेंद्र सैनी सभासद ताबिश आब्दी नवाब निसार आशी आब्दी काशीफ रोनी वसीम अख्तर अब्दुल सलाम सैफी शमीम सैफी इम्तियाज भीम सिंह चौहान रामकुमार सिंह चौहान अर्जुन चौहान सम्मान समेत अनेक कार्यकर्ता था सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे