प्रमुख समाचार

नगर में पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के लिए सत्यापन टीम गठित नोडल अधिकारी नियुक्त।

सत्यापन का कार्य प्रारंभ होते ही अवैध रूप से संचालित राशन कार्ड धारकों में मचा हड़कंप।

नगर में पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के लिए सत्यापन टीम गठित नोडल अधिकारी नियुक्त।

सत्यापन का कार्य प्रारंभ होते ही अवैध रूप से संचालित राशन कार्ड धारकों में मचा हड़कंप।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर पालिका परिषद सीमा अंतर्गत रहने वाले पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के घर घर पहुंच कर सत्यापन का कार्य के लिए 27 उचितदर विक्रेताओं के यहां 27 सत्यापन अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए तहसील प्रशासन के 1 राज्य संरक्षक को 27 दुकानों का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारक के बड़े पैमाने पर कार्डों में अवैध रूप से यूनिट एवं अपात्र लोगों द्धारा खदान लिए जाने की शिकायतें उत्तर प्रदेश शासन जिला प्रशासन को मिलने के उपरांत दोनों प्रकार के राशन कार्डों के यूनिट एवं राशन कार्डो के सत्यापन के लिए नगर पालिका परिषद बस तहसील प्रशासन के लेखपाल की ड्यूटी प्रत्येक उचितदर विक्रेता की दुकान पर सत्यापन अधिकारी के रूप में लगाई गई है। प्रत्येक उचित दर विक्रेता की दुकान पर संवाद पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची भी नगर पालिका परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है उपरोक्त सूची के आधार पर ही सत्यापन अधिकारी राशन कार्ड में चढ़े हुए यूनिट एवं शासन द्वारा राशन कार्ड के पास दिशानिर्देशों के अनुरूप दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राशन कार्डो का सत्यापन करेंगे अवैध रूप से यूनिट एवं अपात्र पाए जाने पर वह तत्काल राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाएंगे। उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह ने पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव को निर्देश दिए कि वह नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत नगर के सीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची प्रत्येक उचितदर विक्रेता की नगर पालिका परिषद कार्यालय को भेज कर प्रत्येक उचित दर विक्रेता के यहां सत्यापन अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर उनके ऊपर नोडल अधिकारी नियुक्त करें सत्यापन के उपरांत नोडल अधिकारी मामले की जांच करेंगे तथा जांच कार्रवाई से कार्यालय को अवगत कराएंगे।

उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद सीमा के अंतर्गत नगर के उचितदर विक्रेता मोहित कुमार, अंकुर माहेश्वरी के यहां लेखपाल कौशल यादव उचितदर विक्रेता अशफाक हुसैन के लेखपाल जितेंद्र सिंह नईम अख्तर के यहां सुनील कुमार लिपिक नगर पालिका परिषद मनोज कुमार अकबराबाद के यहां धर्मपाल सिंह लेखपाल उचितदर विक्रेता जगमोहन लाल के यहां कदीरूल जमील उर्फ गुड्डू नगर पालिका परिषद जुगल किशोर मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर मे विपिन कुमार लिपिक नगर पालिका परिषद जयराम मोहल्ला शहबाजपुर योगेश कुमार लिपिक नगर पालिका परिषद दानिश मोहल्ला शाहबाजपुर नगर पालिका परिषद वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इसहाक नफीस अहमद,प्रकाश चंद लेखपाल धनपाल,, फुरकान अली लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह श्रीमती नीलम नेपाल वेद प्रकाश भास्कर उचितदर विक्रेता मनोज कुमार प्रतिदिन मोहम्मद लेखपाल आदित्य कुमार कृष्णा देवी लेखपाल आदित्य कुमार उचितदर विक्रेता मोहब्बे अली राघव अली नगर पालिका परिषद मोहम्मद आदिल कमर जमशेद नगर पालिका परिषद रजनी सक्सेना अकबराबाद अंसार हुसैन नगर पालिका परिषद शाहिद अली शहबाजपुर लेखपाल लाईकउद्दीन विकास बाबू मोहल्ला नयागंज लेखपाल विनोद कुमार फरमान अली लेखपाल मनोज कुमार सुबोध कुमार उर्फ पप्पू मोहल्ला जहांगीराबाद लेखपाल विनोद कुमार सुरेश चंद्र मोहल्ला मिर्धाटोला लेखपाल नदीम अहमद मोहल्ला शहबाजपुर कृष्णा देवी लेखपाल आदित्य कुमार अनिल कुमार मोहल्ला सैफुल्लागंज अब्दुल फरीद नगर पालिका परिषद सविता रानी मोहल्ला शहबाजपुर लेखपाल प्रेम सिंह मोहम्मद इस्लाम उचितदर विक्रेता लेखपाल मनोहर सिंह को सत्यापन अधिकारी नियुक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक नगर क्षेत्र अरविंद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा प्रत्येक सत्यापन अधिकारी को संबंध उचित दर विक्रेताओं के यहां लगे हुए पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है।

पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने नगर के सभी पीएचएस एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया है। कि वह सत्यापन अधिकारियों को राशन कार्ड के सत्यापन के समय अपने अभिलेख उपलब्ध कराएं तथा राशन कार्ड के सत्यापन में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper