Nissan की ये धांसू SUV हुई लांच, मिल रहे धांसू फीचर्स
Nissan's cool SUV launched, getting cool features
अब creta जैसी गाड़ी को टक्कर देने के लिए Nissan लेकर आया है एक बेहतरीन SUV, जी हाँ आपको बतादें कि जो बेहतरीन लुक के साथ मिलेगी प्रीमियम फील में वही बाजार में इन दिनों 5 सीटर निसान मैग्नाइट लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका कारण फीचर्स और प्रीमियम फील के साथ ही मैग्नाइट की बेहतर परफॉर्मेंस है.
चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रही कारों की कीमत के चलते हर कोई इन्हें अपने बजट में नहीं देख पाता है. खासकर जब बात को एसयूवी सेगमेंट की तो ये सभी के बजट में नहीं आ पाती हैं. लेकिन यदि हम आपको कहें कि अब 15-16 लाख वाली कार के फीचर्स आपको कम दाम की कार में मिल सकते हैं तो जी ये सही है,
Nissan Magnite बेहद ही है कंफर्ट
जी हाँ आपको बतादें कि यह कार दिखने में बहुत जबरदस्त लगती है. एक बार में 5 लोग बैठ सकते हैं. सभी के लिए अच्छा स्पेस मिलता है. साथ ही बूट स्पेस भी काफी बड़ा है, जिसमें ढेर सारा सामान रख सकते हैं. ये एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में आती है. निसान इंडिया ने हाल ही में मैग्नाइट के कुछ सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट किए हैं.
जानते है अब Nissan Magnite के कलर ऑप्शन के बारे में
तो आपको बतादें कि Nissan में 3 डुअल-टोन और 5 सिंगल कलर के ऑप्शन मिलते हैं, इसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फिएरे गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट का ऑप्शन है.
अब जानते है इसके इंजन के बारे में
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो निशान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
जानिए क्या है सेफ्टी फीचर्स
अगर हम इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और 7 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है.