उत्तर प्रदेश

उमेश पाल मर्डर केस की नई CCTV फुटेज आई सामने, रोड पर हुआ धुआं-धुआं

New CCTV footage of Umesh Pal murder case surfaced, smoke on the road

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हत्याकांड की यह सीसीटीवी फुटेज जीटी रोड की है। इस सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कार से जाते दिख रहे हैं। अचानक रोड पर बम गिरने से आम जनता में अफरा-तफरी मचती नजर आ रही है।

सब्जी के ठेले वाला और अन्य राहगीर

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के दिन से इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बीच बाजार में अचानक बम आकर फटा। इसके बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बाइक सवार, सब्जी के ठेले वाला और अन्य राहगीर भागते दिखे। इससे कुछ सेकेंड पहले ही सभी शूटर्स कार और बाइक से जाते दिखाई पड़े।

Screenshot 2 30

ये भी देखे…सचिवालय

बिना नंबर प्लेट की कार

इस नए वीडियो में सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार में जाते दिखाई दिए हमलावर। CCTV में कथित तौर पर गुड्डू मुस्लिम और अरमान बाइक पर जाते दिखे हैं। दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी और 5 लाख इनामिया बदमाश हैं। बाइक से जाते वक्त गुड्डू मुस्लिम ने बमबाजी की।

ये भी देखे…

अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद

इतना ही नहीं आपको बतादें कि सफेद कार है, जिसमे अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद बैठा था। असद पर भी 5 लाख का इनाम है। जानकारी के मुताबिक साबिर, गुलाम अहमद, उस्मान भी कार में ही बैठे थे। इस कांड के बाद कुछ शूटर्स को ढेर कर दिया गया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता पर इनाज घोषित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper